istockphoto-1194994154-612x612

गर्मियों में डिहाइड्रेशन और लू से बचना है तो रोज जरूर खाएं ये 5 फल

By Roshni Jaiswal

April 30, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
spring fruits pexels

चिलचिलाती गर्मियों में डिहाइड्रेशन और लू से बचने के लिए आप भी रोज इन 5 फलों को जरूर खाएं। इन 5 फलों को खाने से डिहाइड्रेशन और लू की समस्या से बचने में मदद मिलती है। तो आईए जानते हैं इन 5 फलों के बारे में

Watermelon,And,Watermelon,Pieces,In,A,Wooden,Background.
Logo_96X96_transparent (1)

तरबूज

तरबूज में भरपूर मात्रा में पानी पाए जाते हैं। इसे खाने से डिहाइड्रेशन और लू की समस्या से बचने में मदद मिलती है।

Background,From,Sweet,Fresh,Whole,And,Halves,Of,Orange,Fruits

संतरा

डिहाइड्रेशन और लू की समस्या से बचने के लिए आप रोज संतरे का सेवन गर्मियों में जरूर करें।

खरबूजा

गर्मियों में खरबूजा जरूर खाएं। पानी से भरपूर खरबूजा खाने से डिहाइड्रेशन और लू से बचने में मदद मिलती है।

आम

गर्मियों के मौसम में आम सबसे ज्यादा खाया जाता है। आम खाने से शरीर को ताकत मिलती है।

खीरा

डिहाइड्रेशन और लू से बचना चाहते हैं तो आप रोज खीरा जरूर खाएं। खीरा खाने से शरीर हाइड्रेट रहता है।