Panta bhat : गर्मी से चाहिए राहत तो ट्राई करिए बंगाल की फेमस डिश पंता भात

By Shivam Yadav

July 24, 2024

बंगाल में बासी चावल से ये डिश बनाई जाती है। खास बात ये है कि इसका स्वाद जितना अच्छा होता है, उससे कही ज्यादा ये सेहत में लिए फायदेमंद है। ये रात के बचे चावल से बनी बहुत स्वादिष्ट डिश है, आइए जाने इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

चावल            1 कटोरी (पके हुए) सत्तू               2 टेबल स्पून आम अचार     1 टेबल स्पून लाल मिर्च        1 (पकी हुई) नमक             स्वादानुसार प्याज             1 (बारीक कटा)

स्टेप 1

सबसे पहले कटोरे में चावल और पानी को मिलाकर चावल को पका लें। और फिर चावल को ठंडा होने दें।

स्टेप 2

चावल को पकाकर ठंडा होने पर इसमें ठंडा पानी डालकर ढककर 8 घंटे के लिए रखें।

स्टेप 3

फिर चावल का पानी निकाल लें और सत्तू, नमक, कटा हुआ प्याज़ डालें साथ ही लाल मिर्च और अचार को मसाल डाल दें ।

स्टेप 4

फिर सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें और मनपसंद चोखा के साथ पन्ता भात को सर्व करें ।