सुबह उठने में हो जाए देर तो फटाफट तैयार करें ये हेल्दी ब्रेकफास्ट

By Roshni Jaiswal

February 28, 2024

अक्सर ज्यादातर लोगों को सुबह उठने में देर हो जाती है, जिसकी वजह से ब्रेकफास्ट बनाने में कम समय बचता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप फटाफट कुछ मिनटों में ये हेल्दी ब्रेकफास्ट तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानें इन ब्रेकफास्ट के बारे में

एग टोस्ट

आप सुबह में कुछ मिनटों में ही एग टोस्ट बनाकर ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं।

ओट्स

ओट्स खाने में हेल्दी होता है और आप ब्रेकफास्ट में झटपट ओट्स मसाला या ओट्स खीर तैयार करके खा सकते हैं।

अंडा भुर्जी

सुबह उठने में देर हो जाए तो आप ब्रेकफास्ट में फटाफट अंडा भुर्जी बनाकर ब्रेड या रोटी के साथ खा सकते हैं।

प्याज या मूली पराठा

सुबह के नाश्ते में आप कम समय में ही प्याज या मूली का पराठा बनाकर खा सकते हैं।

दलिया

दलिया खाने में हेल्दी होता है। आप सुबह के नाश्ते में झटपट दलिया से खिचड़ी या खीर तैयार भी करके खा सकते हैं।