जयपुर घूमने का है प्लान तो जानिए वहां के फेमस स्ट्रीट फूड के बारे में।

By AYUSH RAJ

November 14th, 2023

Image Credit: LBB

जयपुर भारत में घूमने के लिए सबसे बेहतर जगह माना जाता है। ऐसे में बहुत सारे लोग वहां घूमने जाते है अगर आप जयपुर का प्लान कर रहे है तो आज आपको वहां की फेमस स्ट्रीट फूड के बारे में बताते है।

Image credit - manjulikapramod

प्याज कचौड़ी

प्याज कचौड़ी जयपुर की फेमस स्ट्रीट फूड है प्याज भरकर बनाए जाने वाले इस कचौड़ी को आप हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ खा सकते है।

Image credit - youtube

दाल बाटी चूरमा

यह राजस्थान का सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है जिसे आप जयपुर घूमने के समय खा सकते है।

Image credit - outlookindia

दही चाट 

दही चाट का स्वाद आप जयपुर की गलियों में उठा सकते है यह जयपुर का फेमस स्ट्रीट फूड है।

Image credit - flavourstreat

कुल्फी फालूदा

जयपुर जितना अपने टूरिज्म के लिए फेमस है उतना ही गर्मी के लिए भी ऐसे में आप जयपुर का कुल्फी फालूदा जरूर खाएं।

Image credit - cookingwithsapana

मिर्ची वडा

मिर्ची वडा जयपुर में खूब पसंद किया जाता है ऐसे में आप जब भी घूमने जाए एक बार मिर्ची वडा का स्वाद जरूर चखे।

Image credit - times food