पटना जाने का है प्लान तो ट्राई करे ये 5 फेमस स्ट्रीट फूड।

By AYUSH RAJ

November 4th, 2023

पटना बिहार की राजधानी है और ऐसे में पटना की स्ट्रीट फूड बहुत से लोगों की पसंद है। बिहार आने वाले पटना के लजीज स्ट्रीट फूड का आनंद जरूर लेते है तो चलिए आज आपको पटना के स्ट्रीट फूड के बारे में बताते है।

बटाटा पूरी 

पूरी जैसे छोटी छोटी बाल में दही आलू भरकर इसको बनाया जाता है पटना का ये फेमस स्ट्रीट फूड है

चना घुघुनी

चटपटे और तीखे स्वाद से भरपूर घुघूनी आपको पटना में जरूर मिल जायेगा। हरा मटर या काला मटर से इसको बनाया जा सकता है।

चिकन कोरमा

 पटना का सबसे लजीज नॉन वेज डिश है चिकन कोरमा जिसे क्रीम और दही से बनाया जाता है।

लिट्टी चोखा

पटना हो या बिहार स्ट्रीट फूड का मतलब ही लिट्टी चोखा है आप अगर किसी भी इलाके में जायेंगे तो आपको लिट्टी चोखा जरूर मिल जायेगा।

समोसा चाट 

तीखे और खट्टे स्वाद से भरपूर समोसा चाट पटना की पहचान है शाम के समय स्ट्रीट पर इसको लोग खूब पसंद करते है।