streets-of-food-vH544oTiiN0-unsplash

दिल्ली का है प्लान तो चांदनी चौक की स्ट्रीट फूड का स्वाद जरूर चखें

By AYUSH RAJ

November  1st, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
Alu,Tikka.,Indian,Street,Food.,Sweet,Potatoes,Patties
Logo_96X96_transparent (1)

दिल्ली अपने खान पान के लिए वर्ल्ड फेमस है चटपटे स्वाद से लेकर मिठास भरे स्वीट्स दिल्ली की हबो हवा में खाने की खुशबू है। स्ट्रीट फूड को लेकर दिल्ली खास जगह रखती है। ऐसे में आज दिल्ली के चांदनी चौक के कुछ ऐसे ही फेमस स्ट्रीट फूड के बारे में बताते है आपको

2
Logo_96X96_transparent (1)

गोलगप्पा चाट

गलपप्पे में पानी के जगह चाट बना कर चांदनी चौक पर मिलता है स्ट्रीट फूड में ये बहुत फेमस माना जाता है।

Matar,Kulcha,Or,Dried,Yellow,Peas,Chaat,With,Pan,Cooked

मटर कुलचा

चांदनी चौक पर मटर कुलचा की दुकान आपको खूब मिलेंगी दिल्ली और खासकर चांदनी चौक मटर कुलचा को लेकर फेमस है

कचौड़ी

आप चांदनी चौक जाए और कचौड़ी का स्वाद न चखें ऐसा हो नहीं सकता अपने स्वाद के लिए दूर दूर तक पहचान रखने वाली कचौड़ी आपको खूब पसंद आयेगी

नान खटाई

यह एक तरह की बिस्कुट है जो छोटे आकार में बनाई जाती है मिठास से भरपूर ये बिस्कुट चांदनी चौक पर आपको ठेलों पर दिख जायेगी

दही भल्ले 

दिल्ली की फेमस दही भल्ले का कोई जोड़ नहीं है खासकर चांदनी चौक के दही भल्ले आप जब भी जाए एक बार स्वाद जरूर चखे