By AYUSH RAJ
November 15th, 2023
Image Credit: blogspot
कद्दू सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है ऐसे में आप अपने खान पान में कद्दू को अलग अलग तरीके से शामिल कर सकते है आईए जानते है कद्दू से बनने वाले 5 स्पेशल डिश के बारे में
Image credit - urducoverage.
अक्सर भोजन समाप्ति के बाद एक चम्मच सौंफ और मिश्री खाई जाती है. सौंफ को भिगो कर उसका पानी पीने से या साबुत सौंफ खाने से पेट की समस्याएं दूर रहती हैं.
Imagecredit - indianveggiedelight
खीर अगर आपको पसंद है तो कद्दू का खीर खाना मत भूलिएगा स्वादिष्ट स्वाद से भरपूर ये खीर आपको जरूर पसंद आएगा।
Imagecredit - youtube
कद्दू की मदद से आप मीठा हलवा तैयार कर सकते है। कद्दू का हलवा बहुत से लोग खाना पसंद करते है
Imagecredit - palatesdesire
कद्दू को बारीक काट कर उसको बेसन में लपेट कर आप पकौड़ा तैयार कर सकते है ।
Imagecredit - maayeka
कद्दू की सब्जी हरी सब्जियां खाने लोगों को बहुत पसंद है ऐसे में आप कद्दू की सब्जी बना सकते है।
Imagecredit - saffrontrail.