कटहल खाना है पसंद तो कटहल से बनी इन 4 डिश को जरूर करें ट्राई

By Roshni Jaiswal

April 26, 2024

गर्मियों में कटहल सबसे ज्यादा खाया जाता है। अगर आपको भी कटहल खाना पसंद है तो कटहल से बनी इन 4 डिश को जरूर ट्राई करें। इन डिश को खाते ही आप खुश हो जाएंगे। तो आईए जानते हैं कटहल से बनी में  इन 4 के बारे में

कटहल करी

कटहल की करी बनाकर आप जरूर खाएं। कटहल की करी खाने में बहुत ही स्पाइसी और स्वादिष्ट होती है।

कटहल बिरयानी

अगर आपने कटहल की बिरयानी नहीं खाई है तो इसे एक बार जरूर ट्राई करें। इस बिरयानी को खाने के बाद इसे आप दोबारा जरूर खाएंगे।

कटहल की सूखी सब्जी

आप कटहल की सूखी सब्जी भी बनाकर रोटी या चावल दाल के साथ खा सकते हैं। यह सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है।

कटहल का अचार

आप कटहल का अचार भी आसानी से घर पर बना सकते हैं। कटहल का अचार खाने में बहुत ही स्पाइसी और चटक होता है।