Winter Tips: सर्दियों में मीठा खाने की हो क्रेविंग, तो झटपट बनाएं ये 5 लजीज डिश

By Roshni Jaiswal 

December 2, 2024

सर्दियों के मौसम में अक्सर कुछ चटपटा या मीठा खाने का मन करता है। अगर आपका भी इस मौसम में मीठा खाने का मन करता है तो आप झटपट ये 5 लजीज डिश तैयार करके कभी भी खा सकते हैं। इन लजीज डिश के स्वाद आपके मन को मोह लेंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के लजीज डिश के बारे में

हलवा

सर्दियों में आपको जब भी मीठा खाने की क्रेविंग हो तो आप तुरंत बेसन, सूजी या आटे का स्वादिष्ट हलवा बनाकर खा सकते हैं।

मखाने की खीर

सर्दियों में मीठा खाने का करें मन तो आप मखाने से स्वादिष्ट खीर बनाकर खा सकते हैं। इस खीर को मखाना, दूध, ड्राई फ्रूट्स और चीनी के साथ तैयार कर सकते हैं।

आटे का मीठा चीला

सर्दियों में मीठा खाने की क्रेविंग हो तो आप गेहूं के आटे से 10 मिनट के अंदर स्वादिष्ट मीठा चीला तैयार करके खा सकते हैं।

सेवई की खीर

सर्दियों में मीठा खाने की तलब होने पर आप सेवई की खीर भी बनाकर खा सकते हैं। ये खीर खाने में एकदम रबड़ी की तरह लगती है।

चिक्की

सर्दियों में जब भी मीठा खाने का करें तो आप मूंगफली के दाने, चीनी या गुड़ से चिक्की बनाकर खा सकते हैं। सर्दियों में चिक्की खाने बहुत ही फायदेमंद होता है।