chapata snacks

Lucknow Famous Street Food: लखनऊ जाएं तो जरूर खाएं वहां की ये 5 फेमस स्ट्रीट फूड

By Roshni Jaiswal

January 19, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
snacks

लखनऊ उत्तरप्रदेश की राजधानी और नवाबों का शहर है। अगर आप भी लखनऊ जाने का सोच रहे हैं तो वहां की ये 5 फेमस स्ट्रीट फूड को जरूर खाएं। तो आईए जानते हैं इन फूड के बारे में

veg kabab roll
Logo_96X96_transparent (1)

वेज कबाब पराठा

वेज कबाब पराठा न केवल लखनऊ में बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड में से एक है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

Image Credit: Letsdiskuss

Basket chat

बास्केट चाट

रॉयल कैफे की बास्केट चाट लखनऊ का एक लोकप्रिय व्यंजन है। यह इतना टेस्टी होता है कि इसका नाम सुनते ही लोगों मुंह में पानी आ जाता है।

Image Credit: Flickr

Khasta,Kachori,bedmi,Poori,stuffed,Daal,Poori,,Bedvi,Poori

कचौड़ी

बाजपाई की कचौड़ी लखनऊ की फेमस कचौड़ी है। जिसे चटनी और आलू की सब्जी के साथ परोसा जाता है।

Nimish

मलाई माखन

लखनऊ में केवल सर्दियों के मौसम में मलाई माखन मिलती है। मलाई माखन एक मलाईदार, फूली हुई और टेस्टी मिठाई है।

khasta-kachori-recipe-b-683x1024

बक्‍से वाले खस्‍ते

चौक के बक्‍से वाले के खस्‍ते खाकर आप भी उसके दीवाने हो जाएंगे। दूर-दूर से लोग इस खास नाश्ते का आनंद लेने के लिए यहां आते हैं।

neem (1)