जयपुर घूमने जाए तो वहां की फेमस इन कचौड़ियों का स्वाद चखना न भूलें

By Roshni Jaiswal 

December 13, 2024

अगर आप भी जयपुर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो वहां की फेमस इन कचौड़ियों का स्वाद चखें बिना बिल्कुल भी न लौटे। ये कचौड़ियां खाने में इतनी ज्यादा स्वादिष्ट लगती हैं कि आप इसके स्वाद के फैन हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं जयपुर की फेमस इन कचौड़ियों के बारे में

हींग की कचौड़ी

जयपुर जाएं तो पूरन जी कचौड़ी वाला की हींग की कचौड़ी का स्वाद जरूर चखें। दाल और हींग से बनी इस स्वादिष्ट कचौड़ी को खाने के लिए लंबी लाइन लगी रहती है।

आलू की कचौड़ी

जयपुर घूमने जाए तो वहां की फेमस कल्याण नमकीन भंडार की आलू की कचौड़ी खाना बिल्कुल भी न भूलें। इनकी आलू मसाले की कचौड़ी खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।

मावा कचौड़ी

जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रावत मिष्ठान भंडार की फेमस मावा कचौड़ी का स्वाद एक बार जरूर चखें। इस कचौड़ी को खाने के बाद आप इसके स्वाद के फैन हो जाएंगे।

प्याज की कचौड़ी

जयपुर के लाला जी पकौड़ी वाले की फेमस खास्तेदार और चटपटे प्याज की कचौड़ी को आप खाना बिल्कुल भी न भूलें। यह कचौड़ी खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट लगती है।

कढ़ी कचौड़ी

जयपुर जाए तो वहां की फेमस जैन कढ़ी कचौड़ी वाले की कढ़ी कचौड़ी का स्वाद चखना बिल्कुल भी न भूलें। यहां कढ़ी के साथ कचौड़ी को परोसा जाता है।