By Roshni Jaiswal
July 12, 2024
इंदौर घूमने जाएं तो वहां की स्पेशल पोहा जलेबी को जरूर ट्राई करें। पोहा के साथ जलेबी खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।
इंदौर की स्पेशल साबूदाना खिचड़ी को ट्राई करना न भूलें। इंदौर की साबूदाना खिचड़ी को खाते ही आप इसके स्वाद के फैन हो जाएंगे।
जब बात दही बड़े की आए है तो कोई इंदौर की स्पेशल दही बड़े को कैसे भूल सकता है। अगर आप इंदौर के दही बड़े नहीं खाएं हैं तो इसे एकबार जरूर ट्राई करें।
दाल बाफला इंदौर की फेमस स्ट्रीट फूड में से एक है। आप इंदौर जाएं तो दाल बाफला को जरूर ट्राई करें। यकीन मानिए यह आपको बहुत पसंद आएगा।
इंदौर जाएं तो वहां की स्पेशल खट्टा समोसा को जरूर ट्राई करें। इस समोसा को अनार के बीज से बनाए जाते हैं। साथ ही इसे मीठी चटनी के साथ परोसा जाता है।