Haridwar Famous Food: हरिद्वार जाएं तो इन फेमस फूड को ट्राई करना न भूलें

By Roshni Jaiswal

January 31, 2024

आप भी हरिद्वार घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो वहां की इन फेमस फूड को ट्राई करना न भूलें। इन फेमस फूड के स्वाद चखने के बाद आप इनके दीवाने हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं हरिद्वार के इन फेमस फूड के बारे में

आलू पूरी

हरिद्वार की सबसे फेमस फूड में से आलू पूरी एक है। मोहन जी पूरी वाले की आलू पूरी सबसे फेमस है।

कचौड़ी

आप सुबह में हर की पौड़ी पर स्वादिष्ट कचौड़ी का आनंद ले सकते हैं। यहां की कचौड़ी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं।

जलेबी और रसमलाई

जलेबी और रसमलाई हरिद्वार की फेमस मिठाई में से एक है। मथुरा वालों की प्राचीन दुकान की जलेबी और रसमलाई खाने के लिए लंबी लाइन लगी रहती है।

छोले भटूरे

हरिद्वार के छोले भटूरे का स्वाद लाजवाब होते हैं। हरिद्वार के फेमस भगवती छोले भंडार के छोले भटूरे सबसे फेमस है।

भरवां पराठे

हरिद्वार में होशियारपुर का ढाबा सबसे फेमस रेस्तरां में से एक है। यहां के भरवां पराठे को जरूर ट्राई करें।