दिल्ली के चांदनी चौक जाएं तो इन 6 मिठाइयों का स्वाद लेना बिल्कुल न भूलें

By Neha Ranjan

August 3 , 2023

शॉपिंग के लिए ही नहीं मिठाइयों में भी सबसे आगे हैं दिल्ली का चांदनी चौक, यहां मिलती हैं एक से बढ़कर एक बेस्ट मिठाई

मैंगो स्टफ्ड कुल्फी

आम के शौकीनों के लिए मैंगो स्टफ्ड कुल्फी किसी तोहफे से कम नहीं, चाँदनी चौक की कुरेमल मोहन लाल कुल्फी इसके लिए हैं सबसे बेस्ट 

लाहोरी हलवा

चाँदनी चौक की चैनाराम सिंधी हलवाई के यहां का लाहोरी हलवे का स्वाद आपने चख लिया तो कई दिनों तक भूल नहीं पाएंगे

केसर मलाई कुल्फी 

बेहद क्रीमी, केसर के स्वाद वाली मलाई कुल्फी के तो क्या ही कहने, किसी भी मौके को खास बनाने के लिए इससे अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा, यह भी आपको कुरेमल मोहन लाल कुल्फी पॉइंट पर मिलेगी

फालूदा कुल्फी

ऑथेंटिक टेस्ट वाली फालूदा कुल्फी ट्राई करने के लिए आपको चाँदनी चौक की ज्ञानी दी हट्टी शॉप पर जाना होगा, शॉपिंग करने के बाद टेस्टी फालूदा कुल्फी से उतारिए थकान

रबड़ी जलेबी

मौसम कोई भी हो, मौका कोई भी हो रबड़ी जलेबी के दिवाने आपको कहीं भी मिल जाएंगे, पुरानी दिल्ली फेमस जलेबी वाला में मिलने वाली रबड़ी जलेबी के लिए लगती है लंबी लाइन

शाही टुकड़ा 

लाल किला या चाँदनी चौक आने वालों के बीच एक और डेसर्ट जो फेमस है वो है शाही टुकड़ा, जामा मस्जिद वाली गली में आपको ढेरों फूड स्टॉल मिल जाएंगे