By Shivam Yadav
June 26, 2024
मैदा 500 ग्राम घी 100 ग्राम पानी 2 कप चीनी 500 ग्राम केसर 1 टी स्पून स्वीट मावा 200 ग्राम पिस्ता 10 ग्राम बादाम 20 ग्राम
मैदे में घी और पानी डालकर इसे अच्छे से गूंथ लें, लगभग आधे घंटे के लिए इसे एक तरफ रख दें।अब एक पैन गर्म करे उसमें मावा डालकर 5 मिनट भून लें। जब मावा ठंडा हो जाए तो सारे मसाले और मेवा मिक्स कर दे।
अब चाशनी तैयार कर लें, इसके लिए चीनी और पानी को किसी पैन में उबालें और एक तार की चाशनी बनाकर तैयार कर लें।कचौड़ी तैयार करने के लिए आटे से लोई लें और हल्का बेल लें।
इसमें 1 बड़ी चम्मच भरावन रखकर बंद कर दें, कचौड़ी को हाथ से हल्का बढ़ा लें या बेल लें। कड़ाही में घी गर्म करें और कचौड़ियों को धीमी आंच पर गोल्डन फ्राई कर लें।
अब सर्व करने से पहले कचौड़ी में छेद कर लें और ऊपर से चाशनी डालकर 10 मिनट के लिए रख दे, गर्मागरम मावा कचौड़ी को सर्व करें। ये खाने में बहुत टेस्टी लगती हैं।