Besan ka Halwa: मीठा खाने का करे मन तो झटपट बनाएं बेसन का हलवा

By Roshni Jaiswal

May 27, 2024

अगर आपको भी कुछ मीठा खाने का मन हो तो आप बेसन का हलवा बनाकर खा सकते हैं। जी हां, आप इस आसान रेसिपी से झटपट बेसन का हलवा घर पर ही बनाकर मीठे में खा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बेसन का हलवा बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

2 कप बेसन 1 कप चीनी 1 कप घी 2 कप पानी ½ टी स्पून इलायची पाउडर 2 टेबलस्पून बादाम (कटा हुआ) 2 टेबलस्पून पिस्ता (कटा हुआ) 2 टेबलस्पून किशमिश

स्टेप 1

सबसे पहले आप तेज आंच पर एक कढ़ाई को गर्म करें। फिर इसमें घी डालकर अच्छे से गर्म करें। घी गर्म होने के बाद आंच धीमी कर दें।

स्टेप 2

अब गर्म घी में बेसन डालें और इस बेसन को लगातार चलाते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक अच्छी तरह से भूनें।

स्टेप 3

जब बेसन गोल्डन ब्राउन भून जाए तो फिर इसमें चीनी और पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाते रहें।

स्टेप 4

जब हलवा अच्छी तरह से गाढ़ा हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर, बादाम, पिस्ता और किशमिश डालकर गैस बंद कर दें। अब आपका गरमा गरम बेसन का हलवा बनाकर तैयार है।