Poha Recipe: कुछ चटपटा खाने का करे मन तो जरूर ट्राई करें पोहा से बने ये 5 तरह के चटपटे स्नैक्स

By Roshni Jaiswal 

December 25, 2024

स्नैक्स में आपको भी कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप पोहा से बने ये 5 तरह के चटपटे स्नैक्स को जरूर ट्राई करें। पोहा से बने ये स्नैक्स खाने में बहुत ही बेहतरीन लगते हैं। इन स्नैक्स को आप आसानी से घर पर बनाकर खा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पोहा से बनने वाले इन 5 तरह के टेस्टी स्नैक्स के बारे में

इंदौरी पोहा

स्नैक्स में आपको कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप इंदौर की फेमस इंदौरी पोहा बनाकर खा सकते हैं। इंदौरी पोहा को जलेबी के साथ खूब पसंद किया जाता है।

पोहा कटलेट

आलू, मटर और सोया की कटलेट खाकर बोर हो गए हैं तो आप एक बार पोहा से बनी कटलेट जरूर ट्राई करें। पोहा कटलेट खाने में बहुत ही चटपटे और स्वादिष्ट लगते हैं।

पोहा चिवड़ा

गरमा गरम चाय के साथ आप पोहा चिवड़ा खा सकते हैं। पोहा चिवड़ा खाने में क्रिस्पी और चटपटे लगते हैं। पोहा चिवड़ा चाय के मजा को दोगुना कर देते हैं।

पोहा उपमा

रवा, ओट्स और ब्रेड उपमा की जगह आप पोहा उपमा बनाकर जरूर ट्राई करें। पोहा उपमा खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं। इसे आप कम समय में तैयार कर सकते हैं।

पोहा फिंगर्स

स्नैक्स में कुछ चटपटा और स्पेशल खाने का मन करे तो आप पोहा फिंगर्स बनाकर खा सकते हैं। पोहा फिंगर्स खाने में बहुत ही चटपटे लगते हैं।