chutney-wale-aloo-chaat

Chutney Wale Aloo: इस बदलते मौसम में कुछ अलग खाने का करे मन तो बनाएं चटनी वाले चटपटे आलू

By Roshni Jaiswal 

February 17, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
chutney aloo

इस बदलते मौसम में जब भी आपको कुछ अलग खाने का मन करे तो आप चटनी वाले चटपटे आलू बनाकर खा सकते हैं। चटनी वाले चटपटे आलू खाने से मुंह चटपटी हो जाती है। इसे आप कम समय में तैयार करके खा सकते हैं। तो आईए जानते हैं चटनी वाले चटपटे आलू बनाने की रेसिपी के बारे में

Raw potatoes on wooden table, top view

सामग्री

6 उबले आलू 3 हरी मिर्च 5 पालक के पत्ते (कटे हुए) 3 लहसुन कलियां 1/2 कप हरा धनिया (कटा हुआ) 2 टेबलस्पून दही 1 टेबलस्पून नींबू का रस 1/2 टीस्पून जीरा 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर 1 टीस्पून चाट मसाला 1/2 टीस्पून अमचूर पाउडर स्वादानुसार नमक 1 टेबलस्पून तेल

dhaniya chutney

स्टेप 1

सबसे पहले एक मिक्सी जार में हरी मिर्च, पालक, हरा धनिया, लहसुन, जीरा, दही और नमक डालकर पीसकर चटनी बना लें।

How-to-Boil-Potatoes-1

स्टेप 2

अब उबले हुए आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद गैस पर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें जीरा डालकर भूनें।

Chaat,Masala,-,Sweet,And,Sour,Spice,Mix,Used,In

स्टेप 3

जब जीरा भून जाए तो उसमें उबले हुए आलू डालकर हल्का फ्राई कर लें। आलू हल्का फ्राई हो जाए तो इसमें लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, चाट मसाला, नमक और नींबू का रस डालकर मिला लें।

aloo-chutney-wale-sabzi

स्टेप 4

इसके बाद आलू में पिसी हुई चटनी डालकर अच्छी तरह मिला लें और इसे 10 मिनट तक पकाकर गैस बंद कर दें। अब आपका चटनी वाले आलू बनाकर तैयार है इसे गरमा गरम सर्व करें।

neem (1)