By Shivam Yadav
June 17, 2024
चावल आटा 2 कप प्याज 2 (बारीक कटा) टमाटर 1 (बारीक कटा) हरा धनिया 1 कटोरी नमक स्वादानुसार तेल 2 टेबल स्पून
एक बर्तन में एक कप चावल आटा लें उसको अब पानी की सहायता से घोल ले, देखते रहे उसमे एक भी गुठली न रहे।
अब उस घोल में प्याज, टमाटर, कटी हुई हरी मिर्च, और कटा हुआ हरा धनिया सब डाल कर मिक्स कर ले।
अब घोल को 10 मिनट तक ढक कर रख दें फिर उसे बनाए, अब नॉन स्टिक पैन पर घोल को फैला दें और इसे धीरे धीरे दोनों तरफ से सेक ले।
आपका चीला बनकर तैयार है, आप इसे हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।