By Roshni Jaiswal
December 2, 2024
ठंडियों में सुबह नाश्ता बनाते समय लगती है ठंड तो आप रागी के आटे से 10 मिनट में गरमा गरम स्वादिष्ट चीला तैयार करके खा सकते हैं।
सुबह का नाश्ता आप कम समय में बनाना चाहते हैं तो आप 10 मिनट में बेसन, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और नमक से बेसन का चीला तैयार करके खा सकते हैं।
ठंडियों का नाश्ता आप कम समय में तैयार करना चाहते हैं तो आप 10 मिनट के अंदर सूजी, दही, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और नमक से सूजी का स्वादिष्ट चीला बनाकर खा सकते हैं।
नाश्ता बनाते समय लग रही है ठंड तो आप 10 मिनट के अंदर आटे का मीठा चीला तैयार कर सकते हैं। यह चीला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।
सुबह का नाश्ता आप कम समय में हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते हैं तो आप मूंग दाल का स्वादिष्ट चीला भी तैयार करके खा सकते हैं।