Tamatar Bharta : घर में नहीं है कोई सब्जी तो जल्दी से बनाइए स्पाइसी टमाटर से बना भर्ता

By Shivam Yadav

November 27, 2024

टमाटर किसी भी दाल या सब्जी में एक बढ़िया स्वाद लाता है और एक ग्रेवी  में बेहतरीन रंग जोड़ने से लेकर टैंगी फ्लेवर देता है। टमाटर से बनी तीखी, टैंगी या मीठी चटनी का मजा तो आप सभी ने कई बार लिया होगा, मगर आज जो रेसिपी हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं उसे उंगलियां चाटकर खाएंगे, अब आप सोच रहे हैं होंगे कि ऐसी कौन सी रेसिपी है जिसका स्वाद आपने अभी तक नहीं चखा। इस खास रेसिपी का नाम है टमाटर भरता,

सामग्री

4                   टमाटर 1                   प्याज (बारीक कटा) 1                   हरी मिर्च (कटी हुई) 1 टी स्पून        अदरक-लहसुन पेस्ट 1/2 टी स्पून      हल्दी पाउडर 1/2 टी स्पून      लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार       नमक 1/2 टी स्पून      जीरा 2 टेबल स्पून      तेल 2 टेबल स्पून      हरा धनिया

स्टेप 1

सबसे पहले, टमाटरों को कांटे से जलाकर उनकी त्वचा हटा लें या उन्हें ओवन में सेंक कर भी छील सकते हैं। फिर, टमाटरों को बारीक काट लें।

स्टेप 2

एक कढ़ाई में तेल गरम करें। उसमें जीरा डालें, और फिर बारीक कटा प्याज और हरी मिर्च डालकर हल्का सोनेहरा होने तक भूनें।

स्टेप 3

अब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर 1-2 मिनट तक भूनें, ताकि उसकी कच्ची महक चली जाए। अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें। अच्छे से मिला कर 1-2 मिनट के लिए भूनें।

स्टेप 4

इसके बाद कटा हुआ टमाटर डालें और अच्छे से मिला लें। टमाटर को मसालों के साथ पकने दें जब तक वो पूरी तरह से मिक्स होकर गाढ़ा न हो जाए। अंत में हरा धनिया डालकर गरमागरम सर्व करें।