Satori: नॉर्मल रोटी खाने का मन नही है तो ट्राई करें महाराष्ट्र की फेमस भरवां सतोरी

By Shivam Yadav

August 29, 2024

यह एक महाराष्ट्रीयन फ्लैटब्रेड है जो आमतौर पर त्योहारों के दौरान बनाई जाती है। यह मीठा होता है, इसकी बनावट फ्लैक्सी होती है और स्वाद मे लाजवाब होती है।  आप इसे गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान भोग के लिए एक मीठे व्यंजन के रूप में परोस सकते हैं।

सामग्री

1 कप                 दूध 1 कप                 घी 4 कप                 सूजी 1/2 कप              मैदा 1/2 कप             चीनी पाउडर 1 चुटकी             नमक 5-6                  किशमिश

स्टेप 1

सबसे पहले आधा कप सूजी, मैदा, आधा कप घी, एक चुटकी नमक को एक साथ मिलाएं और आटे को चिपचिपा होने तक मिलाएं। फिर आटा गूंथने के लिए आधा कप दूध डालें।

स्टेप 2

इसके बाद 1 कप सूजी को आधा कप घी में भून लें। जब यह ब्राउन हो जाए तो इसमें इलाइची पाउडर, किशमिश और दूध डालकर सभी को चिपचिपा होने तक पकने दें।

स्टेप 3

सूजी के मिश्रण को ठंडा होने दें, फिर इनके छोटे-छोटे लड्डू बना लें।आटे से छोटी-छोटी रोटियां बेल लें और उनमें से हर में लड्डू लगा दें।

स्टेप 4

आप इन्हें पूरियों की तरह तल सकते है या इन्हें ऐसे ही डीप फ्राई करें। आपकी सतोरी बनकर तैयार है, आप इसे सर्व कर सकते हैं।