बनारस जाएं तो इन 8 स्वादिष्ट खाने की चीजों का स्वाद लेना बिल्कुल ना भूलें
बाबा विश्वनाथ की नगरी में एक से बढ़कर एक खाने की दुकानें
टमाटर चाट
बनारस की चटखारे दार टमाटर चाट आपको जगह-जगह मिल जाएगी, काशी यात्रा में इसका स्वाद लेना न भूलें
लौंगलता
काशी की शाही मिठाई के तौर पर प्रसिद्ध लौंगलता का स्वाद एक बार जुबान पर चढ़ गया तो कभी भूल नहीं पाएंगे
बाटी चोखा
बाटी चोखा या लिट्टी चोखा तो आपने जरूर खाया होगा लेकिन काशी में मिलेगा इसका ऑथेंटिक टेस्ट
चूरा मटर
हरी मटर और चूरा का यह नाश्ता बनारस की लगभग गलियों में आसानी से मिल जाएगा, चाय-कॉफी के साथ उठाएं इसका लुत्फ
बनारसी पान
बनारस आए और बनारसी पान ना खाया तो क्या किया, खाना खाने के बाद बनारसी पान आपके मूड को कर देगा एकदम बिंदास
लस्सी
बनारस में वैसे तो कई जगह लस्सी मिलती है लेकिन पहलवान की लस्सी की बात ही निराली है
रबड़ी जलेबी
कन्डेन्स्ड मिल्क, चीनी, केसर, गुलाब जल, बादाम पिस्ते से बनने वाली रबरी और जलेबी का स्वाद काफी देर तक जुबान को रहेगा याद
दही चटनी गोलगप्पे
बनारस के फेवरेट स्ट्रीट फूड में से एक है दही चटनी गोलगप्पे, ऐसे गोलगप्पे आपने शायद पहले कभी ना खाए हों
अन्य मजेदार खबरों के लिए यहां क्लिक करें