street

Mathura Street Food : मथुरा और बरसाने की होली खेलने का प्लान है तो जरूर ट्राई करें मथुरा के ये फेमस स्ट्रीट फूड

By Shivam Yadav

March 2, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
Gathiya,_Jalebi,_Chilli,_Shredded_Carrots_(Sambharo)_and_Chutney_-_Local_Street_Vendor,_Vadodara_-_19

होली के समय मथुरा में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है, इस समय अगर आप भी जाना चाहते है तो आप मथुरा के कुछ फेमस स्ट्रीट फूड जरूर ट्राई करें। ये स्ट्रीट फूड आपके मथुरा के सफर को और भी यादगार बना सकते है। जानिए मथुरा के इन 5 स्ट्रीट फूड के बारे में

Aloo-Tikki-Chaat-e1490789048475
Logo_96X96_transparent (1)

आलू टिक्की

आलू से बनी टिक्की नॉर्थ इंडिया की फेमस डिश है, लेकिन मथुरा के स्ट्रीट फूड में ये खास महत्त्व रखती है। तो आप मथुरा जाएं तो इसको जरूर ट्राई करें।

मथर-क-पडmathura-ke-pede-recipe-in-hindi-रसप-मखय-तसवर

मथुरा पेड़े

मथुरा के फेमस पेड़े तो यहां की पहचान है, ऐसे में आप मथुरा जाएं तो इसको जरूर टेस्ट करें। आप बाकी पेड़े के स्वाद भूल जायेंगे।

kulcha

आलू कुलचा

यह आलू कुलचा मथुरा के स्ट्रीट फूड में काफी फेमस है। यहां लाल गर्म और कुरकुरा कुल्चा स्वादिष्ट चने और चटनी के साथ परोसा जाता है।

Samosa-Chaat

समोसा छोले

भारत का एक और विशिष्ट स्ट्रीट फूड समोसा छोले देश के हर शहर में उपलब्ध लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है। अच्छी तरह से पके हुए बन में छोले और चटपटी चटनी भरी जाती है और फिर उसके ऊपर कुछ प्याज डाले जाते हैं।

Kulfi Faluda

कुल्फा

कुल्फा, जिसे मटका कुल्फी या फालूदा के नाम से भी जाना जाता है, खोया और दूध के साथ बनाया जाता है और फिर लच्छा से गार्निश किया जाता है।

neem (1)