By AYUSH RAJ
October 31th, 2023
हर जगह की अपनी खासियत है खासकर खाने को लेकर ऐसे में घूमने आने वाले टूरिस्ट वहां के फेमस डिश का स्वाद जरूर चखते है तो चलिए आज सबसे लोकप्रिय जगह गोवा के फेमस डिश के बारे में बताते है
चिकन जकुटी गोवा का कढ़ी के तरह बनाए जाने वाला डिश है जिसको मसालों ,नारियल,और आलू के साथ बनाया जाता है। आप इसको ब्रेड और चावल के साथ खा सकते है
यह गोवा की पारंपरिक डिश है जो आपको हर रेस्टोरेंट में खाने को मिल जायेगा। आप इसको चावल के साथ खा सकते है।
फ्राई मछली गोवा की पारंपरिक डिश है जो नारियल और मसालों के साथ मछली को मिला कर फ्राई करके बनाया जाता है
कुलकुली गोवा का मीठा व्यंजन है जो कार्थोलिक परिवार द्वारा क्रिसमस पर बनाया जाता है। यह मैदा,अंडा और नारियल से तैयार किया जाता है