istockphoto-1156135876-612x612

Ayodhya Famous Snacks: अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं, तो वहां की इन फेमस स्नैक्स को जरूर ट्राई करें

By Roshni Jaiswal

January 20, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
snacks

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आप भी अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो वहां की छोटे-छोटे ठेलों पर बिकने वाली फेमस स्नैक्स को जरूर ट्राई करें। एक बार खा लिया, तो आप इनके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे। चलिए जानें इनके बारे में

dahi-vada-bhalla-is-type-chaat-originating-from-indian-popular-south-asia_466689-1345
Logo_96X96_transparent (1)

दही वड़ा

अयोध्या जाएं तो वहां की दही वड़ा को जरूर ट्राई करें। जिसे ताजा दही और तरह तरह के मसाले और चटनी के साथ परोसा जाता है।

basundi-rabri-rabdi-is-dessert-made-condensed-milk-dry-fruits_466689-42376

रबड़ी

अयोध्या में मीठे चीजों की कई सारी वैराइटी मिल जाएंगी है, लेकिन इन सबके साथ यहां की रबड़ी चखना न भूलें। ये बहुत फेमस है। रबड़ी को कई तरह के ड्राईफ्रूट्स और केसर के साथ परोसा जाता है।

kachori-is-spicy-snack-from-india-also-spelled-as-kachauri-kachodi-served-with-tomato-ketchup-selective-focus_466689-10867

दाल कचौड़ी

अयोध्या में मिलने वाली दाल कचौड़ी यहां के फेमस स्नैक्स में गिनी जाती है। जिसे मूंगदाल और उड़द की दाल से बनाया जाता है। अयोध्या जाएं तो इसे जरूर ट्राई करें।

Aloo-Tikki-Chaat-2-1-1200x1800

चाट

अयोध्या में आपको चाट की कई तरह की वैराइटी मिलेगी। यहां की आलू टिक्की चाट, पापड़ी चाट, समोसा चाट खाने का मजा ही और होता है।

neem (1)