By Roshni Jaiswal
October 30, 2024
दिवाली पार्टी के डेजर्ट में आप गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और बादाम का हलवा शामिल करना न भूलें। इन हलवा को खाने वाले आपकी जमकर तारीफ करें।
दिवाली पार्टी के डेजर्ट में आप खीर को जरूर शामिल करें। चावल की खीर, पनीर की खीर केसर पिस्ता की खीर खाकर मेहमान बहुत खुश हो जाएंगे।
दिवाली का जश्न गुलाब जामुन के बिना अधूरा होता है। आप भी अपनी दिवाली पार्टी के डेजर्ट में गुलाब जामुन को जरूर शामिल करें।
दिवाली पार्टी के डेजर्ट में आपने जलेबी को शामिल नहीं किया है तो इसे जरूर शामिल करें। जलेबी छोटे से लेकर बड़े बहुत ही चाव से खाते है।
दिवाली पार्टी को और खास बनाने के लिए आप अपनी डेजर्ट में रसमलाई को जरूर शामिल करें। मलाई में डूबी रसमलाई खाते ही मेहमान अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।