Traditional Indian drink thandai with saffron and pistachio

होली पर पहली बार पीने जा रहे हैं भांग की ठंडाई, तो जान लें इसके नुकसान

By Roshni Jaiswal

March 25, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Pista,Kesar,And,Badam,Thandai,Prepared,With,Fennel,Seeds,,Dry

आज पूरे देश में होली की उत्सव पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है। ऐसे में अगर आप भी होली पर पहली बार भांग की ठंडाई पीने जा रहे हैं तो एक बार इसके नुकसान के बारे में जान लें। इसे पीने से आपको कई दिक्कत हो सकती है। तो आईए जानते हैं भांग की ठंडाई पीने के नुकसान के बारे में

thandai
Logo_96X96_transparent (1)

मेमोरी लॉस

भांग की ठंडाई पीने से कुछ समय के लिए मेमोरी लॉस हो जाती है। जिसकी वजह से पीने वाला होश में नहीं रहता है।

Holi-Thandai-Drink

चक्कर आना

भांग की ठंडाई पीने से सिर घूमने लगता है और बार-बार चक्कर आने लगती है।

Homemade thandai powder - SecondRecipe

भूख बढ़ जाना

भांग की ठंडाई पीने से बार-बार भूख लगने लगती है। जिसकी वजह से अपच, उल्टी और पेट की समस्या होने लगती है।

Thandai lead

हंसते, रोते या बोलते रहना

भांग की ठंडाई पीने के बाद ज्यादातर लोग लगातार हंसते और रोने लगते हैं। नहीं तो लगातार बोलने लगते हैं।

Thandai,Drink,For,Holi,-,Holi,Indian,Festival,Of,Color

नींद आना

भांग की ठंडाई पीने के बाद आलस महसूस होने लगता है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग गहरी नींद में सोने लगते हैं।

neem (1)