By Roshni Jaiswal
March 25, 2024
भांग की ठंडाई पीने से कुछ समय के लिए मेमोरी लॉस हो जाती है। जिसकी वजह से पीने वाला होश में नहीं रहता है।
भांग की ठंडाई पीने से सिर घूमने लगता है और बार-बार चक्कर आने लगती है।
भांग की ठंडाई पीने से बार-बार भूख लगने लगती है। जिसकी वजह से अपच, उल्टी और पेट की समस्या होने लगती है।
भांग की ठंडाई पीने के बाद ज्यादातर लोग लगातार हंसते और रोने लगते हैं। नहीं तो लगातार बोलने लगते हैं।
भांग की ठंडाई पीने के बाद आलस महसूस होने लगता है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग गहरी नींद में सोने लगते हैं।