By Roshni Jaiswal
July 12, 2024
दाल बाटी चूरमा सबसे मशहूर मारवाड़ी व्यंजन है। दाल बाटी चूरमा खाते ही आप इसके स्वाद के फैन हो जाएंगे।
मारवाड़ी व्यंजनों के फेमस व्यंजनों में से एक मिर्ची वड़ा है। मिर्ची वड़ा को मिर्ची और आलू के मसाले से तैयार किया जाता है। यह खाने में बहुत ही लाजवाब लगता है।
आप भी खाने के शौकीन है तो मावा कचौरी के स्वाद को जरूर चखें। मावा कचौरी फेमस मारवाड़ी व्यंजनों में से एक है।
राजस्थान की मशहूर घेवर खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है। शाही शादी या त्यौहारों में घेवर जरूर बनता है।
मारवाड़ी व्यंजनों की बात आए तो गट्टे की सब्जी सबसे पहले आती है। गट्टे की सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और स्पाइसी होती है।