मीठा खाने के शौकीन है तो नारियल से बनाएं ये 5 लाजवाब स्वीट्स

By Roshni Jaiswal

March 18, 2024

अगर आप भी मीठा खाने के शौकीन है तो नारियल से ये 5 लाजवाब स्वीट्स बनाकर जरूर खाएं। इन स्वीट्स को खाने के बाद आप इनके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे। तो आईए जानते हैं नारियल से बनने वाले 5 स्वीट्स के बारे में

नारियल के लड्डू

नारियल के बुरादा और खोआ से नारियल के स्वादिष्ट लड्डू बनाकर मीठे में खा सकते हैं।

नारियल की बर्फी

मीठे में नारियल, मावा, ड्राई फ्रूट्स, इलायची से स्वादिष्ट नारियल की बर्फी बनाकर खा सकते हैं।

नारियल का हलवा

मीठा खाने का मन हो तो कच्चे नारियल, दूध और चीनी से नारियल का हलवा बनाकर खा सकते हैं।

नारियल की गुजिया

मैदा, मावा, नारियल, ड्राई फ्रूट्स और चीनी से स्वादिष्ट गुजिया बनाकर मीठे में खा सकते हैं।

नारियल मोदक

गणेश चतुर्थी पर या मीठे में खाने के लिए नारियल और मावा से मोदक भी बना सकते हैं।