Sambhar Rice : साउथ इंडियन भोजन खाने के है शौकीन तो जरूर ट्राई करें सांभर चावल

By Shivam Yadav

June 10, 2024

सांभर चावल कर्नाटक की मशहूर डिश है,सांभर राइस को दाल, सब्ज़ियों, चावल और सांभर पाउडर को मिलाकर बनाया जाता है। सांभर चावल को सुबह के नाश्ते, लंच और डिनर में टमाटर प्याज़ के रायते के साथ परोसा जाता है। आइए जानते है इसको बनाने की विधि के बारे

सामग्री

चावल              2 कप तुवर दाल          ½  कप गाजर मटर         1 कप तेल                  2 टेबल स्पून हींग                 ¼  छोटी चमच राई                  ½  छोटी चमच हरी मिर्च            2 (कटी हुई) इमली का पानी    2 टेबल स्पून धनिया पाउडर     2 छोटी चमच नमक                स्वादानुसार सांभर मसाला     2 छोटी चमच

स्टेप 1

एक प्रेशर कुकर में तुवर दाल, आधा चमच हल्दी पाउडर, और एक चमच तेल को मिलाकर पानी डालें। प्रेशर कुकर को दो सीटी आने तक पकाएं।

स्टेप 2

एक कड़ाही में तेल गरम करके उसमें हींग, राई, हरी मिर्च डालें। अब उसमें कटी हुई सभी सब्जियां (गाजर,, मटर) डालें और उन्हें भूनें।

स्टेप 3

फिर उसमें सांभर मसाला, धनिया पाउडर, नमक, और इमली का पानी डालकर, सांभर को 10 मिनट तक पकाएं। अब एक अलग कड़ाही में पानी उबालें, फिर चावल डालें और उन्हें पकाएं।

स्टेप 4

पके हुए चावल में पके हुए सांभर को मिलाएं। अब सांभर राइस को 15 मिनट धीमी आंच पर पकाएं। आपका सांभर राइस बनकर तैयार है, आप इसे सर्व कर सकते हैं।