By AYUSH RAJ
November 15th, 2023
Image Credit: bitemeup.
चावल भारत के अलग अलग इलाकों में तरह तरह के प्रयोग किए जाते है जिसमें हेल्दी और खुशबूदार भी होते है ऐसे ही कुछ चावल के वैरायटी के बारे में आज आपको बताने जा रहे है।
Image credit - amazon
यह चावल का ऐसा वैरायटी है जिसे रिफाइंड बहुत कम किया जाता है और ब्लीच भी नही किया जाता है इसे हेल्दी माना जाता है।
Image credit - 24mantra
चावल के अलग अलग प्रकार में सबसे अधिक पसंद किया जाता है इस चावल से अक्सर पुलाव और अन्य पार्टी के व्यंजन तैयार किए जाते है।
Image credit - pngarts
यह चावल का ऐसा वैरायटी है जिसमें विटामिन्स,मिनिरल्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते है
Image credit - herzindagi
यह चावल आमतौर पर घर में बनाया जाता है इस चावल का खुशबू दार होने के कारण बाकियों से अलग बनाता है।
Image credit - healthyhaati
यह चावल बाकियों के मुकाबले लंबे होते है जिसे आम तौर पर बिरयानी बनाने में प्रयोग किया जाता है
Image credit - crushpixel