Homemade,Indian,Pickles,Of,Red/green,Chilli,,Mango,And,Lemon,,Also

अचार खाने की शौकीन है तो जरूर ट्राई करें ये 5 प्रकार के अचार

By Roshni Jaiswal

April 28, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
pickles 555

अचार के नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। अगर आप भी अचार खाने के शौकीन हैं तो इन 5 प्रकार के अचार को जरूर ट्राई करें। ये स्पाइसी और चटपटे अचार आपको बहुत पसंद आएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 प्रकार के अचार के बारे में

Indian,Spicy,Red,Chilli,Pickle,Also,Know,As,Mirchi,Ka
Logo_96X96_transparent (1)

मिर्च का अचार

मिर्च के अचार खाने में स्पाइसी और स्वादिष्ट होते हैं। इस आचार को आप बिना सब्जी के दाल चावल के साथ खा सकते हैं।

Homemade Mango Pickle or Aam ka Achar in a bowl, selective focus

आम का अचार

आम के अचार का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। ये अचार खाने में खट्टे और स्पाइसी होते हैं।

Gobi-Pickle-2

गोभी का अचार

गोभी का अचार खाने में स्पाइसी और चटपटा होता है। इसे आप पराठे या चावल दाल के साथ भी खा सकते हैं।

Indian,Tasty,Lemon,Pickle,Also,Known,As,Nimbu,Ka,Achar,

नींबू का अचार

नींबू का अचार खाने में खट्टे और चटपटे होते हैं। नींबू का अचार खाने से कई समस्या दूर होती हैं।

3-types-of-carrot-pickle-in-hindi

गाजर का अचार

आप गाजर का अचार भी बनाकर खा सकते हैं। गाजर का अचार खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटे होते हैं।

Pickle,Of,Gum,Berry,Also,Called,Cordia,Myxa,lasoda,In,A