कढ़ी खाने के शौकीन है तो जरूर ट्राई करें ये 5 प्रकार की कढ़ी

By Roshni Jaiswal

April 3, 2024

आप भी कढ़ी खाने के शौकीन हैं तो इन 5 प्रकार के कढ़ी को आप जरूर ट्राई करें। इन कढ़ी को खाने के बाद आप इनके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे। आईए जानते हैं इन 5 प्रकार के कढ़ी के बारे में

बूंदी की कढ़ी

आप भी कढ़ी खाने का शौकीन है तो बूंदी की कढ़ी को जरूर ट्राई करें। यह करी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है।

पकोड़े की कढ़ी

पकोड़े की कढ़ी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है। इसे ज्यादातर घरों में बनाया जाता है।

कढ़ी बडी

कढ़ी बडी बिहार की फेमस कढ़ी है। कढ़ी बडी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है। इसे एक बार आप जरूर ट्राई करें।

खट्टी मीठी कढ़ी

महाराष्ट्रीयन स्टाइल की कढ़ी खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है। यह कढ़ी खाने में खट्टी मीठी स्वाद की लगती है।

गुजराती कढ़ी

कढ़ी खाना पसंद है तो गुजरात की कढ़ी को आप जरूर ट्राई करें। इसे खाते ही आप इसके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे।