By Roshni Jaiswal
November 21, 2024
आप इडली खाने के शौकीन है तो रवा इडली बनाकर जरूर ट्राई करें। रवा इडली खाने में बहुत ही लाइट और टेस्टी होती है।
सादा इडली खाकर आप बोर हो गए हैं तो आप ओट्स की इडली बनाकर जरूर ट्राई करें। ओट्स की इडली खाने में बहुत ही हेल्दी होती है।
सादा इडली की जगह आप मूंग दाल की इडली बनाकर खा सकते हैं। मूंग दाल की इडली खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होती है।
इडली खाने के शौकीन है तो आप मसाला इडली बनाकर जरूर ट्राई करें। मसाला इडली खाते ही आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।
ओट्स, रवा इडली की जगह आप एक बार रागी की इडली बनाकर जरूर ट्राई करें। रागी इडली खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होती है।