Cooked trout fish from Gilgit Baltistan

Kullu Trout Fish: मछली खाने के शौकीन है, तो बनाइए कुल्लू ट्राउट मछली

By Shivam Yadav

May 30, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Trout-Feature-Pallavi-Jayaraman

कुल्लू ट्राउट, हिमाचल का पारंपरिक व्यंजन है। यह मछली की एक रेसिपी है जिसे बनाना आसन है। ये डिश खाने में भी काफी स्वादिष्ट होती है, तो आइए जानते है कुल्लू ट्राउट मछली बनाने की आसान विधि के बारे में

fresh-delicious-fish-wooden-table

सामग्री

ट्राउट       1 मैरिनेड के लिए: नमक                  1 टी स्पून सोआ के पत्ते         1 टी स्पून धनिया पाउडर        1 टी स्पून लाल मिर्च              ½  टी स्पून नींबू का रस           2 टी स्पून सरसों तेल             1 टेबल स्पून सॉस के लिए : सरसो का तेल       2 टेबल स्पून सरसो के बीज       ½  टी स्पून प्याज                 ½ हरी धनिया          1 टेबल स्पून नींबू रस              2 टी स्पून नमक                स्वादानुसार

Rohu,Fish,Head,And,Spices,From,Bengali,Kitchen.,Ingredients,To

स्टेप 1

सबसे पहले ट्राउट मछली को धोकर साफ करें। अब मछली को एक कटोरे में लेकर उसमें पिसा हुआ धनिया, डिल के पत्ते, नमक, मिर्च के टुकड़े, नींबू का रस, सरसों का तेल डालें।

kullu-trout-in-himachal-Pallavi-Jayaraman (1)

स्टेप 2

सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएँ और मछली पर रगड़ें। मैरीनेट की गई मछली को 10 मिनट के लिए अलग रख दें। एक पैन में मछली को 5 मिनट तक धीमी आंच पर तलकर निकाल ले। और उसका तेल सुखा लें।

trout-fish

स्टेप 3

अब एक अलग पैन में तेल गर्म करके उसमे  प्याज और सरसो के बीज डालकर तब तक भूंजे जबतक प्याज भूरा ना हो जाए। उसके बाद नींबू का रस, धनिया और हरी मिर्च मिलाकर मिश्रण बनाए। आपका सॉस बनकर तैयार है

brown pie on brown wooden table

स्टेप 4

अब तली हुई मछली को सॉस में डालकर रख दें। आपकी कुल्लू ट्राउट मछली बनकर तैयार है, अब इसे चावल के साथ सर्व कर सकते है

neem (1)