By Roshni Jaiswal
January 9, 2025
मछली खाने के शौकीन है तो फिश टिक्का बनाकर जरूर ट्राई करें। फिश टिक्का खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी लगते हैं।
आप नॉनवेज खाने के शौकीन है तो आप स्नैक्स में फिश फिंगर बनाकर जरूर ट्राई करें। फिश फिंगर स्नैक्स के लिए एकदम परफेक्ट है।
चिकन पकोड़ा और अंडा पकोड़ा की जगह आप फिश पकोड़ा बनाकर एक बार जरूर ट्राई करें। इस पकोड़े को खाने के बाद आप सारे पकोड़े खाना भूल जाएंगे।
चिकन, मटन या अंडा बिरयानी खाकर आप बोर हो गए हैं तो आप फिश बिरयानी जरूर ट्राई करें। फिश बिरयानी खाने में बहुत ही बेहतरीन लगती है।
मछली खाने के शौकीन है तो आप फ्राई फिश भी बनाकर खा सकते हैं। फ्राई फिश खाने में बहुत ही क्रिस्पी और स्वादिष्ट लगती है।