चीला खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करे ये 6 प्रकार का चीला

By Ayush Raj

February 2, 2024

चीला खाना अगर आपको पसंद है तो आज आपको हम झटपट बनने वाले चीला के बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है चीला के 6 प्रकार के बारे में।

सूजी चीला

सूजी से आप चीला भी बना सकते है बहुत से घरों में इसे बनाया जाता है।

ओट्स चीला

ओट्स एक हेल्दी नाश्ता है जिससे आप चीला बना सकते हैं।

बेसन चीला

बेसन से आप चीला बना सकते हैं इसे आप झटपट बना सकते हैं।

मूंग दाल चीला

मूंग दाल को पीस कर आप मूंग दाल की चीला बना सकते हैं।

पालक चीला

पालक चीला एक पौष्टिक आहार है जिसे आप नाश्ते में खा सकते हैं।

चावल का चीला

चावल को पीस कर आप इससे आप चीला बना कर खा सकते हैं।