By AYUSH RAJ
November 19th, 2023
Image Credit: shotstash.
ठंड का मौसम है और कॉफी का स्वाद हर घर तक आपको पीने को मिलेगा ऐसे में बहुत कम लोगों को पता है कि कॉफी कितने प्रकार के होते है आईए जानते है कॉफी के अलग अलग प्रकार के बारे में।
Image credit - wallpapersafari
एस्प्रेसो इसको सबसे प्योर कॉफी का प्रकार माना जाता है गरम पानी मिला कर आप इसको तैयार कर सकते है।
Image credit - blogspot
कैपोचिन सबसे आम कॉफी है जिसे पाउडर के तौर पर मिला कर बनाया जाता है।
Image credit - nygal
कैफे मोचा, कैपेचिनो कॉफी में कोकोउ पाउडर से मिलने से तैयार होता है।
Image credit - caffecoffea
आयरिश कॉफी सबसे प्रसिद्ध कॉफी का प्रकार है जो कोने कोने में आपको आसानी से मिल जायेगी।
Image credit - liquor.