person cooking on black pan

डीप फ्राई से जुड़ी ये पांच बातें, नहीं जानते तो जान लीजिए

By Neha Ranjan

August 22, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
nuggets with sesame seeds
Logo_96X96_transparent (1)

कई बार पकौड़े डीप फ्राई करने से या तो काले हो जातें हैं या सही से नहीं पकते और कच्चे रह जाते हैं

hormel compleats chicken breast and gravy
Logo_96X96_transparent (1)

तलने या फ्राई करने के पता होने चाहिए कुछ जरूरी नियम, जिससे पकौड़े आसानी से फ्राई हो और तेल का यूज भी हो सही

black gas stove with white and black gas stove

पकोड़े को तलने से पहले गैस की फ्लेम कम कर दें, इससे पकोड़े की बाहर की क्रस्ट क्रिस्पी बनेगी साथ ही अंदर से पकौड़े अच्छे से पकेंगे

woman in brown shirt holding stainless steel cooking pot

डीप फ्राई सही से हो इसके लिए तेल का तापमान सही होना जरूरी है, तेल को इतना अधिक गर्म ना कर दें की उसमें से धुआं निकलने लगे, धुएं वाले तेल से  पकोड़े हो सकते हैं काले

hormel compleats chicken breast and gravy

डीप फ्राई करने से पहले थोड़े से पकौड़े को तेल में डालकर करें चेक, नीचे बैठ जाता है तो इसका मतलब अभी पकौड़ा फ्राई के लिए नहीं है तैयार 

image - 2023-08-22T163738.533

कड़ाही में तेल डालने से पहले ये जरूर चेक करें कि कड़ाही पूरी तरह सूखी हो, भीगी कड़ाही से तेल छटकने का रहता है खतरा

black and blue electric fireplace

5  

डीप फ्राई करने के लिए छोटे बर्नर का करें इस्तेमाल, इससे पकौड़े अच्छे से होते हैं डीप फ्राई करने