By Shivam Yadav
July 28, 2024
सिंघाड़े का आटा 1 कप पिसी चीनी ½ कप घी 2 टेबल स्पून ड्राई सीड्स ½ कप मखाना ½ कप बादाम 2 किशमिश 8 पिस्ता कतरन 1 टी स्पून
सबसे पहले ड्राई सीड्स को घी में भूनकर निकाल लें, बाकी अन्य मेवा को भी घी में भून लें और निकाल लें।
इसके बाद सिंघाड़े के आटे को घी में सुनहरा होने तक भून लें और ठंडा कर लें।
इसके बाद सीड्स और मेवा को मिक्सर में मोटा क्रश कर लें. सिंघाड़े के आटे में चीनी और सभी सीड्स और मेवा मिक्स करें
आपकी सिंघाड़े के आटे से बनी पंजीरी बनकर तैयार है, आप इसे पिस्ता कतरन से सजाएँ और भोग लगाएं।