By Shivam Yadav
July 23, 2024
इमली ½ कप गुड़ 100 ग्राम सेंधा नमक 2 टी स्पून काला नमक 1 टी स्पून सौंठ 1 टेबल स्पून काली मिर्च ½ टी स्पून मिर्च पाउडर 1 टी स्पून चाट मसाला 1 टी स्पून
इमली को पानी में भिगो दें ताकि वह मुलायम हो जाए।
इसके बाद इसे छान लें और इतना पानी डालें जिससे वह थोड़ी गाढ़ी रहें।
अब इसमें सारी सामग्री डालें और उबाल आने दें, फिर इसे धीमी आंच पर पकाएं जबतक यह गाढ़ी न हो जाए।
इसके बाद इसे ठंडा होने दें, आपकी सौंठ और इमली की चटनी बनकर तैयार है। इसे पापड़ी के साथ सर्व कर सकते है।