vada-medu-vadai-with-sambar-chutney-popular-south-indian-snack-breakfast_466689-1581

साउथ इंडियन खाने के हैं दीवाने तो जरूर एक बार ट्राई करें ये 4 फेमस वड़ा

By Roshni Jaiswal

June 10, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Medu vada freepik

आप भी साउथ इंडियन खाने के शौकीन है तो एक बार वहां की फेमस इन 4 वड़ा को जरूर ट्राई करें। ये वड़ा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं साउथ इंडियन की फेमस इन 4 वड़ा के बारे में

Medu-vada
Logo_96X96_transparent (1)

मेदू वड़ा

मेदू वड़ा साउथ इंडियन का फेमस वड़ा है। यह खाने में अंदर से बहुत ही नरम और बाहर से क्रिस्पी होता है। इसे सांभर और नारियल की चटनी के साथ खाया जाता है।

Masala,Chana,Dal,Vada,Or,Parippu,Or,Paruppu,Vadai,Is

मसाला वड़ा

साउथ इंडिया में मसाला वड़ा बहुत ही फेमस है। इसे चना दाल और मसाले के साथ तैयार किया जाता है। आप भी मसाला वड़ा को एक बार जरूर ट्राई करें।

Maddur vada

पापड़म वड़ा

पापड़म वड़ा साउथ इंडियन की फेमस वड़ा में से एक है। इसे पापड़, मसाले और नारियल के तेल के साथ बनाया जाता है।

Crispy,Fried,Lentil,Fritters,parippu,,dal,,Paripu,Vada,From,South,Indian

पारिप्पु वड़ा

साउथ इंडिया में पारिप्पु वड़ा को लोग बड़ी चाव से खाते हैं। पारिप्पु वड़ा खाने में कुरकुरे और मासलेदार होता है।

neem (1)