By Roshni Jaiswal
September 18, 2024
चावल की इडली की जगह आप रवा की इडली बनाकर जरूर ट्राई करें। रवा की इडली खाने में बहुत ही स्पंजी और स्वादिष्ट होती है।
आपको इडली खाना बहुत पसंद है तो आप ओट्स की इटली बनाकर जरूर ट्राई करें। ओट्स इडली अपने स्वाद के साथ खाने में बहुत ही हेल्दी होती है।
चावल, रवा की इडली खाकर आप बोर हो गए हैं तो आप मूंग दाल की इडली बनाकर जरूर ट्राई करें। मूंग दाल इडली खाने में बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट होती है।
आप भी इडली खाने के शौकीन है तो एक बार मसाला इडली कुछ जरूर ट्राई करें। मसाला इडली का स्वाद चखते ही आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।
आपने कभी वेजिटेबल इडली नहीं खाया है तो इसे एक बार आप जरूर ट्राई करें। वेजिटेबल इडली खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी हेल्दी होती है।
आप बच्चों को पालक की इडली बनाकर खिला सकते हैं। पालक की इडली खाने से बच्चों को भरपूर पोषण मिलेगी।