Idli Varieties: इडली खाने के हैं दीवाने तो ये 6 वैरायटी को जरूर करें ट्राई

By Roshni Jaiswal

September 18, 2024

अगर आप भी इडली खाने के दीवाने हैं तो आप एक बार इडली के ये 6 वैरायटी को जरूर ट्राई करें। इडली के ये 6 वैरायटी खाने में बहुत ही बेहतरीन लगते हैं। इन्हे खाने के बाद आप इनके स्वाद के फैन हो जाएंगे। तो आईए जानते हैं इडली के इन 6 वैरायटी के बारे में

रवा इडली

चावल की इडली की जगह आप रवा की इडली बनाकर जरूर ट्राई करें। रवा की इडली खाने में बहुत ही स्पंजी और स्वादिष्ट होती है।

ओट्स इडली

आपको इडली खाना बहुत पसंद है तो आप ओट्स की इटली बनाकर जरूर ट्राई करें। ओट्स इडली अपने स्वाद के साथ खाने में बहुत ही हेल्दी होती है।

मूंग दाल इडली

चावल, रवा की इडली खाकर आप बोर हो गए हैं तो आप मूंग दाल की इडली बनाकर जरूर ट्राई करें। मूंग दाल इडली खाने में बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट होती है।

मसाला इडली

आप भी इडली खाने के शौकीन है तो एक बार मसाला इडली कुछ जरूर ट्राई करें। मसाला इडली का स्वाद चखते ही आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

वेजिटेबल इडली

आपने कभी वेजिटेबल इडली नहीं खाया है तो इसे एक बार आप जरूर ट्राई करें। वेजिटेबल इडली खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी हेल्दी होती है।

पालक इडली

आप बच्चों को पालक की इडली बनाकर खिला सकते हैं। पालक की इडली खाने से बच्चों को भरपूर पोषण मिलेगी।