मानसून के दौरान पकोड़े खाने की हो क्रेविंग तो इन 5 तरह के क्रिस्पी और चटपटे पकोड़े का लें मजा

By Roshni Jaiswal

September 2, 2024

मानसून के दौरान अक्सर पकोड़े खाने की क्रेविंग होती है। आपको भी मानसून में पकोड़े खाने की क्रेविंग हो तो इन 5 तरह के क्रिस्पी और चटपटे पकोड़े का मजा ले सकते हैं। ये पकोड़े खाने में बहुत ही बेहतरीन लगते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के क्रिस्पी और चटपटे पकोड़े के बारे में

कॉर्न पकोड़ा

मानसून के दौरान आप कॉर्न से क्रिस्पी पकोड़े बनाकर खा सकते हैं। ये पकोड़े खाने में बहुत ही चटपटे और स्वादिष्ट लगते हैं।

मिक्स वेज पकोड़ा

मिक्स वेज पकोड़ा बनाकर आप मानसून के दौरान इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं। ये पकोड़े खाने में बहुत ही क्रिस्पी और चटपटे लगते हैं।

चिकन पकोड़ा

मानसून के दौरान आपको पकोड़े खाने की क्रेविंग हो तो आप क्रिस्पी और चटपटा चिकन पकोड़ा बनाकर खा सकते हैं।

प्याज पकोड़ा

मानसून के दौरान गरमा गरम चाय के साथ क्रिस्पी प्याज का पकोड़ा खाने का मजा ही अलग होता है। आप भी इस मौसम में प्याज का पकोड़ा जरूर ट्राई करें।

फिश पकोड़ा

क्रिस्पी और चटपटा फिश पकोड़ा बनाकर आप मानसून के दौरान खा सकते हैं। फिश पकोड़ा मछली और मसाले से तैयार किया जाता है।