Kuttu Paratha

Mahashivratri 2025: सिर्फ कुट्टू की पूरी ही नहीं, व्रत में करें ट्राई कुट्टू से बनने वाली ये 5 रेसिपीज

By Roshni Jaiswal 

February 26, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
Buckwheat flour in a wooden bowl, buckwheat in a bag on a dark wooden board

आज महाशिवरात्रि का व्रत है और आज भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त व्रत रखते हैं। अगर आप भी भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखे हैं तो आप व्रत में कुट्टू से बनने वाली ये 5 रेसिपीज जरूर ट्राई करें। कुट्टू से बनी ये रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी। तो आईए जानते हैं कुट्टू से बनने वाली इन 5 रेसिपीज के बारे में

Kuttu Halwa
Logo_96X96_transparent (1)

कुट्टू का हलवा

महाशिवरात्रि व्रत के दौरान आप कुट्टू की पूरी के अलावा कुट्टू के आटे का हलवा भी बनाकर खा सकते हैं। यह हलवा खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है।

kuttu pakoda

कुट्टू का पकोड़ा

व्रत के दौरान आपको कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप कुट्टू के आटे का पकोड़ा बनाकर गरमा गरम चाय के साथ खा सकते हैं।

Kuttu Cheela

कुट्टू का चीला

कुट्टू की पूरी छोड़िए और आज शिवरात्रि व्रत में आप कुट्टू के आटे का चीला बनाकर जरूर ट्राई करें। ये चीला आपको बहुत पसंद आएंगे।

kuttu-dosa-1

कुट्टू का डोसा

शिवरात्रि व्रत में फलाहार के लिए कुट्टू का डोसा भी एकदम परफेक्ट है। आप कुट्टू के आटे से डोसा बनाकर नारियल की चटनी के साथ खा सकते हैं।

Kuttu uttapam

कुट्टू का उत्तपम

महाशिवरात्रि व्रत के दौरान आप कुट्टू के आटे का उत्तपम बनाकर खा सकते हैं। कुट्टू के आटे का उत्तपम खाने में बहुत ही चटपटे लगते हैं।

neem (1)