लंच में सादा चावल खाकर हो गए है बोर, तो ट्राई करें ये 5 तरह की चावल रेसिपी

By Roshni Jaiswal

February 22, 2024

क्या आप भी लंच में सादा चावल खाकर बोर हो गए हैं? अगर हां, तो इस बार लंच में कुछ अलग ट्राई करें। आप इन 5 तरह की अलग चावल रेसिपी बनाकर दोपहर के खाने में खा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन 5 तरह की चावल रेसिपी के बारे में

पनीर पुलाव

अगर आप लंच में सादा चावल खाकर बोर हो गए हैं तो आप पनीर, मसाले और चावल से पनीर पुलाव बनाकर खा सकते हैं।

लेमन राइस

लेमन राइस बनाकर आप लंच में खा सकते हैं। लेमन राइस खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

वेज बिरयानी

सब्जियां, चावल और बिरयानी मसाला से टेस्टी वेज बिरयानी तैयार करके रायता के साथ लंच में खा सकते हैं।

जीरा राइस

लंच में जीरा और राइस से जीरा राइस भी तैयार करके सब्जी और दाल के साथ खा सकते हैं।

फ्राइड राइस

लंच में आप घर पर ही आसानी से फ्राइड राइस बनाकर रायता या सब्जी के साथ इसका आनंद ले सकते हैं।