Aate ka Halwa: गाजर का हलवा खाकर हो गए हैं बोर तो एक बार जरूर ट्राई करें आटे का हलवा

By Roshni Jaiswal 

October 3, 2024

क्या आप भी गाजर का हलवा खाकर बोर हो गए हैं? अगर हां, तो आप एक बार इस देसी रेसिपी से आटे का हलवा बनाकर जरूर ट्राई करें। आटे का हलवा खाने में इतना स्वादिष्ट लगता है कि इसका स्वाद चखते ही आप बाकी सारे हलवा खाना भूल जाएंगे। तो आईए जानते हैं आटे का हलवा बनाने की देसी रेसिपी

सामग्री

1 कप गेंहू का आटा 1/2 कप देसी घी 1 कप चीनी 3 कप पानी 2 टेबल स्पून बादाम (टुकड़ों में कटा हुआ)

स्टेप 1

सबसे पहले गैस पर एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें। जब घी अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमें गेंहू का आटा डालें और धीमी आंच पर लगातर इसे चलाते हुए भूनें।

स्टेप 2

जब आटा सुनहरा भुन जाए तो इसमें चीनी और पानी डालें। फिर हलवा को लगातार चलाते रहें, इसे तब तक चलाते रहें जब तक की वह ठोस न हो जाए।

स्टेप 3

जब हलवा से घी छोड़कर कड़ाही में दिखने लगे तो समझ जाएं कि आपका हलवा बनकर तैयार है और गैस बंद कर दें।

स्टेप 4

अब एक प्लेट में हलवा को निकाल लें। फिर उसके ऊपर से बादाम सजा लें। आपका गरमा गरम स्वादिष्ट आटे का हलवा बनकर तैयार है। इसे सर्व करें।