Summer Special: सादा छाछ पीकर हो गए हैं बोर तो जरूर ट्राई करें खीरा छाछ

By Roshni Jaiswal

July 2, 2024

अगर आप भी सादा छाछ पीकर बोर हो गए तो ये खीरा छाछ को जरूर ट्राई करें। खीरा छाछ को आप तुरंत बनाकर पी सकते हैं। यह छाछ पीने में इतना स्वादिष्ट लगता है कि इसे आप बार-बार पिएंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं खीरा छाछ बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

2 कप दही 1 खीरा (कटा हुआ) 2 पतली खीरा स्लाइस 5-6 पुदीना की पत्ती 1 टी स्पून जीरा पाउडर (भुना हुआ) ½ टी स्पून काला नमक स्वादानुसार सादा नमक

स्टेप 1

सबसे पहले एक मिक्सर जार में कटा हुआ खीरा डालकर इसका एक महीन पेस्ट बना लें। महीन पेस्ट तैयार होने के बाद इसे एक कटोरा में निकाल लें।

स्टेप 2

इसके बाद एक गहरे कटोरे या हांडी में दही को मथनी की मदद से अच्छी तरह से मथ लें, फिर उसमें 2 कप ठंडा पानी डालें और मथ लें। ताकि दही से छाछ बढ़िया से झागदार बन सके।

स्टेप 3

छाछ बने के बाद इसमें खीरा का पेस्ट, पुदीना की पत्ती, जीरा पाउडर, काला नमक, स्वादानुसार सादा नमक और 3 आइस क्यूब डालकर इसे अच्छी तरह से फेंट लें।

स्टेप 4

अब आपका खीरा छाछ बनकर तैयार है। इसे सर्विंग गिलास में डालें और खीरा स्लाइस लगाकर सर्व करें।