कॉफी के आप भी है दीवाने, तो जरूर ट्राई करें ये 5 प्रकार के कॉफी

By Roshni Jaiswal

March 22, 2024

अगर आप भी कॉफी पीने के दीवाने हैं तो इन 5 प्रकार के कॉफी को जरूर ट्राई करें। इन कॉफी को पीने के बाद आप इसके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 प्रकार के टेस्टी कॉफी के बारे में

फिल्टर कॉफी

फिल्टर कॉफी साउथ इंडियन का फेमस कॉफी है। यह पीने में इतना टेस्टी होती है कि इसे पीने के लिए लोग साउथ इंडियन के अलग-अलग रेस्टोरेंट में जाते हैं।

डाल्गोना कॉफी

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर डाल्गोना कॉफी बहुत वायरल है। इसे ठंडा दूध, गर्म पानी, चीनी, कॉफी पाउडर, आइस क्यूब के साथ फेंट कर बनाया जाता है।

चीज कॉफी

चीज काफी एक पॉपुलर कॉफी है। यह कॉफी पीने में स्ट्रांग होती है। इसे चीज के साथ ब्लैक कॉफी में बनाया जाता है।

ब्लैक कॉफी

ब्लैक कॉफी फेमस कॉफी में से एक है। ये स्ट्रॉन्ग कॉफी फिटनेस वाले लोगों की पसंदीदा कॉफी होती है।

बटर कॉफी

बटर कॉफी एक स्पेशल कॉफी है। इसे दूध, मक्खन, चीनी, कॉफी पाउडर से आप आसानी से घर पर बनाकर पी सकते हैं।