Aerial view of various coffee

कॉफी के आप भी है दीवाने, तो जरूर ट्राई करें ये 5 प्रकार के कॉफी

By Roshni Jaiswal

March 22, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
A latte is a coffee drink made with espresso and steamed milk.

अगर आप भी कॉफी पीने के दीवाने हैं तो इन 5 प्रकार के कॉफी को जरूर ट्राई करें। इन कॉफी को पीने के बाद आप इसके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 प्रकार के टेस्टी कॉफी के बारे में

South,Indian,Filter,Coffee,Served,In,A,Traditional,Brass,Or
Logo_96X96_transparent (1)

फिल्टर कॉफी

फिल्टर कॉफी साउथ इंडियन का फेमस कॉफी है। यह पीने में इतना टेस्टी होती है कि इसे पीने के लिए लोग साउथ इंडियन के अलग-अलग रेस्टोरेंट में जाते हैं।

dalgona

डाल्गोना कॉफी

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर डाल्गोना कॉफी बहुत वायरल है। इसे ठंडा दूध, गर्म पानी, चीनी, कॉफी पाउडर, आइस क्यूब के साथ फेंट कर बनाया जाता है।

lk

चीज कॉफी

चीज काफी एक पॉपुलर कॉफी है। यह कॉफी पीने में स्ट्रांग होती है। इसे चीज के साथ ब्लैक कॉफी में बनाया जाता है।

black coffee

ब्लैक कॉफी

ब्लैक कॉफी फेमस कॉफी में से एक है। ये स्ट्रॉन्ग कॉफी फिटनेस वाले लोगों की पसंदीदा कॉफी होती है।

poi

बटर कॉफी

बटर कॉफी एक स्पेशल कॉफी है। इसे दूध, मक्खन, चीनी, कॉफी पाउडर से आप आसानी से घर पर बनाकर पी सकते हैं।

neem (1)