By Roshni Jaiswal
March 22, 2024
फिल्टर कॉफी साउथ इंडियन का फेमस कॉफी है। यह पीने में इतना टेस्टी होती है कि इसे पीने के लिए लोग साउथ इंडियन के अलग-अलग रेस्टोरेंट में जाते हैं।
ऑनलाइन प्लेटफार्म पर डाल्गोना कॉफी बहुत वायरल है। इसे ठंडा दूध, गर्म पानी, चीनी, कॉफी पाउडर, आइस क्यूब के साथ फेंट कर बनाया जाता है।
चीज काफी एक पॉपुलर कॉफी है। यह कॉफी पीने में स्ट्रांग होती है। इसे चीज के साथ ब्लैक कॉफी में बनाया जाता है।
ब्लैक कॉफी फेमस कॉफी में से एक है। ये स्ट्रॉन्ग कॉफी फिटनेस वाले लोगों की पसंदीदा कॉफी होती है।
बटर कॉफी एक स्पेशल कॉफी है। इसे दूध, मक्खन, चीनी, कॉफी पाउडर से आप आसानी से घर पर बनाकर पी सकते हैं।